- 12/08/2024
खेलते-खेलते अचानक गायब हुई मासूम…फिर दूसरे राज्य में मिली लाश, दर्दनाक हादसे से सदमे में परिवार
छत्तीसगढ़ के भरतपुर चिरमिरी में एक 4 साल की मासूम की खेल-खेल में मौत हो गई। बच्ची मां के साथ घर से बाहर गई थी। इस बीच वो खेलते खेलते नदी में चली गई और अचानक से गायब हो गई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इस बीच बच्ची का शव मध्य प्रदेश से बरामद किया गया।
दरअसल, पूरी घटना ग्राम पंचायत बिछिया टोला की है। जहां के निवासी राजू तिवारी की 4 साल की बेटी खेल रही थी। अचानक से बच्ची के गायब हो जाने से परिवार वाले सदमे में आ गए। तभी मां ने बताया कि वह धान का रोपा लग रही थी, तभी मासूम नदी की तरफ चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की और मासूम की नदी में जाने के 24 घंटे के बाद उसकी लाश मध्यप्रदेश से बरामद की गई।
छत्तीसगढ़ की पुलिस को एमपी पुलिस से पता चला कि नाले में किसी बच्चे का शव तैरता हुआ मिला है। जब मासूम की शिनाख्त की गई, तो परिजनों ने उसे पहचान लिया। यह वही बच्ची थी जो नदी में डूब गई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इधर मासूम की मौत से घर में मातम का माहौल है।