• 16/11/2022

मुख्यमंत्री बघेल ने की माता बम्लेश्वरी पूजा-अर्चना; छुरिया में युवाओं ने ‘भूपेश कका जिंदाबाद’ के लगाए नारे, CM बोले- हम विधानसभा में कानून बनाते हैं

मुख्यमंत्री बघेल ने की माता बम्लेश्वरी पूजा-अर्चना; छुरिया में युवाओं ने ‘भूपेश कका जिंदाबाद’ के लगाए नारे, CM बोले- हम विधानसभा में कानून बनाते हैं

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज डोंगरगढ़ में नीचे मंदिर में माता बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने मां बम्लेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की. उन्होंने माता बम्लेश्वरी मंदिर में श्रीफल, माता की चुनरी और पूजन सामग्री चढ़ाई और विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा आरती की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि माता बम्लेश्वरी मंदिर का विशेष महत्व है. सच्चे मन से जो भी भक्त माता बम्लेश्वरी के मंदिर आता है, उनकी मनोकामना पूरी होती है.

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिका क्षेत्र डोंगरगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी अमर रहें के नारे लगाए.

मुख्यमंत्री ने परिसर में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब, क्रिकेट क्लब एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से मिल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. छुरिया हेलीपैड से भेंट-मुलाक़ात स्थल जाने वाले रास्ते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने ज़ोरदार स्वागत किया. “भूपेश कका ज़िंदाबाद” के नारे लगाए.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रेस्ट हाऊस डोंगरगढ़ में डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 46 करोड़ 56 लाख 44 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर करोड़ों रुपए की लागत के कार्यों की सौगात दी. इसमें 35 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 87 लाख रूपए के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात में कहा कि हम विधानसभा में कानून बनाते हैं और मंत्रालय में योजनाएं और उसके नियम बनाते हैं. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार को बने चार साल हुए हैं, जिनमें से दो साल कोरोना में बीत गया. इन चार साल के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है या नहीं जानने के लिए मैंने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात अभियान की शुरुआत की है.