• 16/10/2022

राजधानी रायपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बना दिया

राजधानी रायपुर पहुंचे कंप्यूटर बाबा, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बना दिया

Follow us on Google News

अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कंप्यूटर बाबा रविवार देर शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में दर्शन भी किए.

दरअसल, मध्य प्रदेश के रहने वाले कंप्यूटर बाबा रायपुर में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान कंप्यूटर बाबा मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की.

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इस भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बना दिया है. यहां राम राज्य स्थापित कर दिया है. उन्होंने कहा कि गौठान एवं गोधन न्याय योजना एक अच्छी योजना है. जिससे सरकार गायों का संरक्षण कर रही है. किसानों को गोबर भी बेच रही है.

वही कंप्यूटर बाबा खारून नदी के प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़े सजग व्यक्ति हैं. वे जरूर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि नदी अगर जिंदा रहेगी तो हम जिंदा रहेंगे.

कंप्यूटर बाबा का असली नाम नामदेव दास त्यागी है और तेज दिमाग होने की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें यह नाम दिया था. कंप्यूटर बाबा मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. एमपी की सियासत में इनकी काफी अच्छी पकड़ है. गायों को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोलने के बाद 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी.