• 29/10/2023

कांग्रेस के नाराज विधायक बीजेपी के हेलीकॉप्टर में सवार, हैलीपैड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

कांग्रेस के नाराज विधायक बीजेपी के हेलीकॉप्टर में सवार, हैलीपैड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायक चिंतामणि बागी हो गए हैं। वे रायपुर से बीजेपी के हेलीकॉप्टर में सवार होकर शुक्रवार को कुसमी पहुंचे। कुसमी पहुंचे चिंतामणि महाराज का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। चिंतामणि महाराज के बीजेपी प्रवेश करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक रुप से उन्होंने अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की है।

कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के कुसमी कॉलेज के ग्राउंड में उतरने की अनुमति भी बलरामपुर के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने ली थी। कुसमी पहुंचने पर उनका स्वागत बीजेपी नेताओं ने किया। अनुमति का ये पत्र सोशल  मीडिया में भी वायरल हो गया है।

बीजेपी से मांगा था अंबिकापुर से टिकट

आपको बता दें कांग्रेस से नाराज चल रहे चिंतामणि महाराज बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। उन्हें बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का ऑफर दिया था लेकिन वे अंबिकापुर सीट से विधानसभा की टिकट मांगी थी। जिसे बीजेपी ने अस्वीकार कर दिया था।

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

चिंतामणि महाराज 11 साल पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। साल 2013 में कांग्रेस की सीट पर वो लुंड्रा विधानसभा से विधायक चुने गए। साल 2018 में कांग्रेस ने उन्हें सामरी विधानसभा से टिकट दी और उन्होंने यहां से भी जीत हासिल की। इस साल कांग्रेस ने उनकी टिकट काटकर विजय पैकरा को उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से चिंतामणि लगातार नाराज हैं। जिसके बाद से वो लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं।

घर वापसी की चर्चा

बीजेपी के अंदरखाने से आ रही खबरों के मुताबिक चिंतामणि महाराज दो दिन बाद अंबिकापुर में बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने पार्टी की सदस्यता लेंगे।