• 27/10/2022

गैंगरेप पर पूर्व सांसद का विवादित बयान, बच्चियों पर निगरानी रखें घर के लोग, दुष्कर्म में परिवार की भी गलती

गैंगरेप पर पूर्व सांसद का विवादित बयान, बच्चियों पर निगरानी रखें घर के लोग, दुष्कर्म में परिवार की भी गलती

Follow us on Google News

बलात्कार को लेकर बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव का एक बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि जब बेटी है तो देखकर रहना होगा. लोग पॉर्न देखकर नशा करके रेप करते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार वालों को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और निगरानी रखनी चाहिए.

दरअसल पप्पू यादव बेगूसराय में एक गैंगरेप पीड़िता 11 साल की बच्ची से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है तो आप अपनी बच्ची को सुरक्षित रखिए. घर में मां रहती है, भाभी रहती है, पहले से आप निगरानी रखिए, ये गलतियां किसकी है? ये गलती तो हमारे परिवार की है, हम सबकी है.

पप्पू यादव ने कहा कि हम अपनी दुनिया में मग्न रहते हैं, अपने परिवार की केयर नहीं करते हैं. आप पॉर्न, स्मैक, ड्रग्स पर रोक लगाएंगे नहीं तो क्या होगा. जितने भी बलात्कार होता हैं उसमें से 90 से 95 फीसदी बलात्कार गरीब और दलित बच्ची के साथ ही होता है.

पप्पू यादव, बड़े नेता या माफियाओं के घर बलात्कार क्यों नहीं होता? बलात्कार करने वाले ज्यादातर लोग मीडिल क्लॉस या उससे ऊपर के लोग रहते हैं. बलात्कार होता है दलित-गरीब का और करने वाले लोग देख लीजिए कौन होते हैं तो न्याय कहां से मिलेगा, न्याय तो खरीदा जाता है.

गौरतलब है कि बेगूसराय में 14 अक्टूबर की रात एक 13 वर्षीय के साथ गैंगरेप हुआ था. घटना के वक्त पीड़िता के माता-पिता किसी काम से भागलपुर गए थे और बच्ची अपने दो छोटे भाईयों के साथ घर में अकेली थी. आरोप है कि इस दौरान दो लोग आए और बच्ची का गैंगरेप किया.