- 29/01/2024
DA: सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, 18 महीने के बकाया DA का भेजा गया प्रस्ताव, आया बड़ा अपडेट
7th pay commission latest news: साल की पहली छमाही के महंगाई भत्ता (DA) का इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार जल्दी ही इसे लेकर ऐलान करने जा रही है। माना जा रहा है कि मार्च तक सरकार कर्मचारियों को यह गुड न्यूज सुना देगी। इन सबके बीच एक बार फिरे से कोविड काल के दौरान 18 महीने के एरियर दिए जाने की भी चर्चा तेज हो गई है।
डेढ़ साल का एरियर बकाया
कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोक दिया था। सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने का महंगाई भत्ता यानी कि डीए (DA) का भुगतान नहीं किया था। लेकिन जब हालात सामान्य हो गए तब भी सरकार की ओर से एरियर को लेकर भी कोई संकेत नहीं दिया गया।
इसे भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा कि चढ़ गया पुलिस के हत्थे
इस 18 महीने के एरियर के भुगतान को लेकर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि वह कोरोना महामारी की वजह से हुई चुनौतियों और 2020-21 के वित्तीय वर्षों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्तों को रोकने के लिए हुए आर्थिक व्यवधानों को पूरी तरह से समझते हैं। हालांकि अब देश धीरे-धीरे महामारी के प्रभाव से उबर रहा है। यह देखना सुखद है कि अब देश की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है।
मुकेश सिंह आगे लिखते हैं कि वह महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करना चाहते हैं। कर्मचारियों का समर्पण और कड़ी मेहनत जरूरी सेवाओं के सुचारू संचालन और कोरोना के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में सहायक था।
अब बेहतर वित्तीय परिदृश्य और सरकारी कर्मचारियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, वह आगामी बजट सत्र में तीन किस्तों के महंगाई भत्ते को जारी करने के निर्णय की समीक्षा करने का अनुरोध करते हैं।
आपको बता दें केन्द्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी 46 फीसदी है। अब एक बार फिर से डीए में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। डीए में बढ़ोत्तरी से केन्द्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।