• 28/01/2024

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘मेरी 5 मांगे पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा’

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘मेरी 5 मांगे पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा’

Follow us on Google News

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अऱविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पांच मांगों को पूरा कर दिया जाएगा तो वो राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी को सबसे ज्यादा खतरा आम आदमी पार्टी और मुझसे है।

जनसभा में केजरीवाल ने अपनी 5 मांगे गिनाते हुए कहा कि मैं यहां सत्ता के लिए नहीं हूं। मैं यहां पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं और ना ही मंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ लोगों की तरफ से मेरी पहली मांग है कि इस देश की शिक्षा व्यव्सथा ठीक कर दो। सबके लिए समान शिक्षा का इंतजाम कर दो। अमीर-गरीब सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए।

केजरीवाल ने अपनी दूसरीे मांग गिनाते हुए कहा कि दूसरी मांग यह है कि पूरे देश के अंदर सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर। सारे देश के अंदर अस्पताल ठीक कर दो केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा।

अपनी तीसरी मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई कम कर दो, केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा। हमने दिल्ली और पंजाब में महंगाई कम कर के दिखाई है। देश में महंगाई को लेकर साजिश चल रही है।

केजरीवाल ने चौथी मांग बताते हुए कहा कि हर हाथ को रोजगार दे दो और पांचवी मांग के बारे में केजरीवाल ने कहा कि देश में बिजली काफी महंगी है। गरीबों को बिजली मुफ्त कर दो और पूरे देश में बिजली सभी को 24 घंटे दे दो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये सबसे ज्यादा आम आदमी के पीछे पड़े हैं। क्यों पड़े हैं ये मेरे पीछे, मेरा कसूर क्या है? आखिर यह लोग आम आदमी पार्टी के पीछे क्यों पड़े हुए हैं? हम इस देश की शिक्षा व्यवस्था बदलना चाहते हैं, यह हमारा कसूर है। हम इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। अस्पताल ठीक करना चाहते हैं। गरीबों को मुफ्त में दवाई देना चाहते हैं। गरीबों का मुफ्त में इलाज करना चाहते हैं।

इसलिए यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं। हम देश में बिजली व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं। हम आपको मुफ्त बिजली देना चाहते हैं। आपको 24 घंटा बिजली देना चाहते हैं। इसलिए यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं। हम भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं इसलिए ये हमारे पीछे पड़े है। आग अगर हम भी इनकी तरह पैसा खाने लगें और इन्हें थोड़ा पैसा भेज दें तो यह कहेंगे कि केजरीवाल बहुत अच्छा है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि जब से मैं राजनीति में आया तब से लोग ये हमारे पीछे पड़े हैं। साल 2015 में हमारी सरकार बनी थी। तब से लेकर अब तक हमारी पार्टी के कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया है। हमने दिल्ली की सड़कें, पानी, स्कूल सबकुछ ठीक कर दिए हैं। ये बार-बार कानून लेकर आते हैं ताकि मेरे काम रूक जाएं और मेरी ताकत खत्म हो जाए। ये मुझे एक काम करने से रोकते हैं तो मैं दूसरा काम करता हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में बंद कर दिया। मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है? उसका यह कसूर नहीं है कि उसने भ्रष्टाचार किया है, उसका यह कसूर है कि उसने गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जुर्रत की है। बरसों से इस देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती थी। गरीब के बच्चे गरीब ही रह जाते थे। उस शख्स ने गरीबों के बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत की है।

सत्येंद्र जैन को जेल में क्यों डाला गया? क्योंकि उसने इस बात की जुर्रत की थी कि सबको अच्छा इलाज मिल सके। आज दिल्ली के सरकारी अस्पताल फाइव स्टार अस्पताल की तरह हैं। पूरे देश लोग यहां इलाज कराने आते हैं। वहां फ्री में सारा इलाज होता है। यह एक-एक कर सबको जेल में डालना चाहता हूं। पर मैं डरने वाला नहीं हूं। हरियाणा का हूं। हरियाणा वाले को डराने की कोशिश मत करना।