• 20/07/2022

कार में मिली एक युवक की लाश, शिवनाथ नदी में तलाश जारी

कार में मिली एक युवक की लाश, शिवनाथ नदी में तलाश जारी

Follow us on Google News

दुर्ग-रायपुर। दुर्ग के शिवनाथ नदी में कार सवार युवकों के रविवार को डूबने के बाद आज जहां कार बरामद कर ली गई है तो वहीं गोताखोरों ने एक शव भी बरामद कर लिया है। जबकि पुलिस के पास सूचना है कि कार में 4 से 5 लोग सवार थे। पुलिस ने मृतक की पहचान निशांत भंसाली निवासी रायपुर के रूप में कर ली है।

इसे भी पढ़ें: FGR पोर्टल की लांचिंग कल, फसल बीमा निवारण व किसानों के सहयोग के लिए केन्द्र सरकार की पहल

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम शिवनाथ नदी में आज तीसरे दिन भी तलाश जारी रखे हुए है। इसी बीच एक मछुआरे की मदद से टीम ने नदी में गिरी कार बरामद कर ली थी। इसके बाद गोताखोरों को नदी में उतारा गया और बारीकी से तलाश कराई गई। इसके बाद टीम को एक युवक का शव बरामद हुआ। शव बाहर निकलने के बाद पतासाजी करने पर स्पष्ट हो गया कि मृतक निशांत भंसाली निवासी पचपेढ़ीनाका रायपुर है।

इसे भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सदन रहा गर्म, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

वहीं पुलिस कार में अन्य युवकों के होने की सूचना पर अपनी सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है। दूसरी ओर जब क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला जा रहा था तो यहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात इस कार में 4 से 5 युवक सवार थे। यदि नदी के अंदर से कार मिल गई है और एक युवक की लाश भी बरामद हो गई है तो यह सवाल उठता है कि आखिर अन्य युवक कहां है! दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि निशांत पिछले कुछ दिनों से परेशान था। वहीं पुलिस के सामने यह सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर निशांत के साथ कौन लोग थे! कार में कुल कितने लोग सवार थे! ये लोग मुख्य मार्ग छोड़कर पुलिस द्वारा बंद कर दी गई छोटी पुल के रास्ते आगे क्यों जा रहे थे! इस तरह के कई सवाल पुलिस के सामने खड़े हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: दो शार्प शूटर पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मूसेवाला की हत्या में थे शामिल