• 06/10/2024

1800 करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई, फैक्ट्री में तैयार हो रहा नशे का सामान, दिल्ली NCB और गुजरात ATS का राजधानी में छापा

1800 करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई, फैक्ट्री में तैयार हो रहा नशे का सामान, दिल्ली NCB और गुजरात ATS का राजधानी में छापा

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एक फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर नशे का सामान बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। गुजरात एटीएस और दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें: नासा की डराने वाली चेतावनी, धरती से टकराने वाला है बड़ा सौर तूफान, जानें क्या होगा असर 

एमडी ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड और गुजरात एटीएस ने भोपाल के बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में दबिश दी। जांच टीम ने फैक्ट्री से एमडी ड्रग और इसे बनाने वाले कच्चे माल को जब्त किया है। फैक्ट्री से बरामद ड्रग्स की कीमत 1814 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच एजेंसी ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

इसे भी पढ़ें: घातक बीमारी से पीड़ित हुए इस राज्य के CM, जानिए क्या है इसके लक्षण और किस तरह से कर सकती है आपको प्रभावित 

जांच एजेंसियों द्वारा इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स पकड़ने पर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सिंघवी ने पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की टीम ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मिली बड़ी जीत पर बधाई। हाल ही में भोपाल की फैक्ट्री पर रेड डाली गई और एमडी (ड्रग्स) व उसे बनाने वाला पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपये है।”

इसे भी पढ़ें: गाजा मस्जिद पर इजरायल का हमला, 18 लोगों की मौत, युद्ध की वर्षगांठ मनाने जुटे थे लोग 

उन्होंने आगे लिखा, “यह उपलब्धि हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के ड्रग्स की तस्करी से लड़ने में उनके अथक प्रयास को दर्शाती है। उनका प्रयास हमारे समाज की सुरक्षा और सेहत की सुरक्षा के लिए अहम है। उनका यह समर्पण सच में तारीफ के काबिल है। भारत को सुरक्षित और सेहतमंद राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका साथ देना जारी रखें।”