• 09/01/2024

land for job scam: में राबड़ी देवी और बेटियों का भी चार्जशीट में नाम, बढ़ सकती है मुश्किलें

land for job scam: में राबड़ी देवी और बेटियों का भी चार्जशीट में नाम, बढ़ सकती है मुश्किलें

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर है। चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी पुत्री मीसा भारती, हिमा यादव का भी नाम शामिल है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती है।

इस मामले में ईडी की यह पहली चार्जशीट है जबकि सीबीआई 3 चार्जशीट फाइल कर चुकी है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट 16 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। ईडी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। आगे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

आपको बता दें ईडी ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में ईडी ने अमित कात्याल को हिरासत में लिया था, जो कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं।

ये है मामला

मामला केन्द्र में यूपीए-1 की सरकार के दौरान का है। उस दौरान लालू प्रसाद यादव केन्द्रीय रेलमंत्री थे। ईडी के मुताबिक साल 2004 से 2009  के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके सहयोगियों को जमीन के बदले इंडियन रेलवे के अलग-अलग  क्षेत्रों में ग्रुप-डी के पदों पर कई लोगों को नियुक्ति दी गई थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में पहले शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस मामले की जांच शुरु की।

इसे भी पढ़ें: CG शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ED को ईसीआईआर रिपोर्ट पेश करने दिया निर्देश, इस दिन होगी अगली सुनवाई