• 09/01/2024

Big decision: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा फैसला, 22 को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, प्रदेश में रहेगा ड्राइ-डे

Big decision: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा फैसला, 22 को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, प्रदेश में रहेगा ड्राइ-डे

Follow us on Google News

अयोध्या में राम जन्मभूमि में तैयार हो रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसेकी तैयारियां जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। 22 जनवरी को राष्ट्रीय उत्सव की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने इस दिन प्रदेश भर में मदिरा की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के बाद शुरु हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने समारोह की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सभी आवश्यक सहयोग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए भगवान राम ने यहां की थी तपस्या, तब से गंगा 200 मीटर तक बगैर शोर के बहती हैं

मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिए और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे गणमान्य जनों को अयोध्या में बेहतर आतिथ्य प्राप्त होना चाहिए। हर एक VVIP के विश्राम स्थल का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए। मौसम के दृष्टिगत संभव है कि कुछ अतिथि एक-दो दिन पहले ही आ जाएं।  ऐसे में उनके रुकने की बेहतर व्यवस्था हो।

इसे भी पढ़ें: land for job scam: में राबड़ी देवी और बेटियों का भी चार्जशीट में नाम, बढ़ सकती है मुश्किलें