• 08/05/2024

बूथ कैप्चरिंग: BJP नेता के बेटे ने की बूथ कैप्चरिंग, लाइव कर कहा- EVM मेरे बाप की

बूथ कैप्चरिंग: BJP नेता के बेटे ने की बूथ कैप्चरिंग, लाइव कर कहा- EVM मेरे बाप की

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मंगलवार को बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। गुजरात में बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ कैप्चरिंग की और इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर लाइव भी किया। वीडियो में वह यह कहता नजर आ रहा है कि EVM तो अपने बाप की है।

मामला महीसागर जिले के दाहोद लोकसभा सीट का है। बीजेपी नेता के बेटे विजय भाबोर ने बूथ कैप्चरिंग के बाद सोशल मीडिया में इसे 4 मिनट से ज्यादा समय तक लाइव भी किया। इस दौरान उसने अपने साथियों से बात भी की। दावा किया जा रहा है कि विजय ने लाइव के दौरान अपने साथ EVM ले जाने की बात भी कही।

मामले में कांग्रेस द्वारा एफआईआर कराए जाने के बाद उसने वीडियो को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक कई लोग वीडियो को देखने के बाद उसका स्क्रीन शॉट ले लिया। वहीं कई लोगों ने स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया में शेयर भी किया।

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद दाहोद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रभाबेन तावियाड ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपी विजय भाबोर फरार बताया जा रहा है।

फिर से वोटिंग की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने विजय पर अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वोटिंग का भी आरोप लगाया है। मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बूथ पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है। विजय के पिता दाहोद के जिला प्रमुख रह चुके हैं।

आपको बता दें बीजेपी ने दाहोद से जसवंत सिंह भाभोर को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने डॉ प्रभा तावियाड को टिकट दी है।