• 30/08/2023

एनकाउंटर का खौफ: ‘मुझे गोली मत मारो’, तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश

एनकाउंटर का खौफ: ‘मुझे गोली मत मारो’, तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश की योग आदित्यनाथ की सरकार अपराधों पर अंकुश  लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। योगी की पुलिस सूबे में कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर कर चुकी है। जिसका खौफ बदमाशों के चेहरे पर भी साफ नजर आने लगा है। ऐसा ही एक मामला गोंडा जिले में भी आया है। यहां लूट के मामले का एक फरार आरोपी गले में तख्ती लगाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। तख्ती में उसने पुलिस से एनकाउंटर नहीं करने की गुहार लगाई थी।

सरेंडर करने वाले इस आरोपी का नाम अंकित वर्मा है। आरोपी ने जो तख्ती लटकाई थी उस पर लिखा था, “मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।”

लूट के मामले का फरार आरोपी अंकित वर्मा मंगलवार को गले में तख्ती लटकाकर छपिया थाना पहुंचा। वहां चिल्लाते हुए उसने कहा, “मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।”

पुलिस के मुताबिक गोंडा जिले के महुली खोरी गांव में रहने वाले अमरजीत चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे 20 फरवरी को कॉलेज से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पिपराही पुल के पास दो लोगों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोंक पर उनकी बाइक, मोबाइल और बटुआ लूट लिया।

मामले की जांच में अंकित वर्मा और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।