• 19/09/2022

Big road accident: 3 वाहनों की आपस में भीषण टक्कर, 19 लोगों की मौत, लाशें बुरी तरह जलीं

Big road accident: 3 वाहनों की आपस में भीषण टक्कर, 19 लोगों की मौत, लाशें बुरी तरह जलीं

Follow us on Google News

नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में तीन वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में लगभग 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

संघीय सड़क सुरक्षा कोर के कार्यवाहक राष्ट्रीय प्रमुख दाउद बीउ ने मौके की यात्रा के दौरान संवाददाताओं को यह जानकारी दी. घटना रविवार की है. जब जब दो बसें अबुजा के बाहरी इलाके में यांगोजी-ग्वागवालाडा रोड के किनारे एक ट्रक से टकरा गईं.

दाउद बीउ ने बताया कि कि तीनों वाहन टकराने के बाद भीषण आग लग गई. जिससे लोग बुरी तरह से जल गए. जिनकी पहचान नहीं की जा सकी. उन्होंने बताया की उनकी लाशों को भी संरक्षित नहीं किया जा सका.

दाउद बीउ ने घातक दुर्घटना को ओवरस्पीड और गलत तरीके से ओवरटेक करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप चालकों ने वाहनों पर से अंततः नियंत्रण खो दिया.

बताया जा रहा है कि 19 लाशें फंसी हुई थीं, लेकिन बचावकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. बीउ ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मोटर चालकों को सड़क सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं, विशेष रूप से यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे हमेशा वाणिज्यिक वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग के प्रति सावधान करें.

इसे भी पढ़ें: यहां 50 पतियों ने कर दिया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? कागज से नहीं बनता आपके जेब में पड़ा 2000-500 का नोट, एक क्लिक में जानिए सब कुछ

इसे भी पढ़ें: 43 की उम्र में 53 शादियां! शख्स ने कहा- मन की शांति और स्थिरता ढूंढ रहा था