• 04/03/2023

ट्रैफिक रुल्स तोड़ने पर अब ‘यातायात की पाठशाला’ में करनी होगी पढ़ाई, परीक्षा में पास हुए तो जुर्माना माफ, नहीं तो..

ट्रैफिक रुल्स तोड़ने पर अब ‘यातायात की पाठशाला’ में करनी होगी पढ़ाई, परीक्षा में पास हुए तो जुर्माना माफ, नहीं तो..

Follow us on Google News

पुलिसिंग में नए-नए प्रयोग और कई तरह की सार्थक पहल के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के IPS संतोष सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस दफा उन्होंने दुर्घटनाओं में लगाम लगाने और लोगों में ट्रैफिक सेंस जगाने के लिए एक अभिनव पहल की है। बिलासपुर में अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की बजाय “यातायात की पाठशाला”  लगाई जा रही है।

इस पाठशाला में ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों को न सिर्फ यातायात के नियमों को पढ़ाया जाएगा। बल्कि चौक-चौराहे पर आधे घंटे की क्लास में ट्रैफिक-सेंस व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा है। उसके बाद पुलिस द्वारा रुल तोड़ने वालों का टेस्ट लिया जाएगा। अगर टेस्ट में पास हुए तो पुलिस द्वारा जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। नहीं तो फिर से क्लास की शुरुआत हो जाएगी।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

क्या है पाठशाला में

चौक-चौराहे पर नियमों का उल्लंघन करने वालों की वही आधे घंटे की क्लास में यातायात के संकेतकों, ट्रैफिक-सेंस की जानकारी व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा है। उसके बाद एक मौखिक टेस्ट, पास करने पर जुर्माना नहीं लिया जा रहा, नहीं तो पुनः क्लास। यातायात जागरूकता की दिशा में इस एक नई पहल से संदेश दिया जा रहा हैं की आओ हम सब मिल कर जिम्मेदार नागरिक बनें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर का आनंद उठाएं।

Also Read: पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, 2 साल की ले सकेंगे छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि शहर के भीतर जागरूकता के तहत जगह जगह यह प्रयोग शुरू किया गया है। आदतन और गंभीर नियम उल्लंघन पर जुर्माना चलता रहेगा।

नशे के खिलाफ ऑपरेशन निजात

आपको बता दें बिलासपुर की कमान संभालने के बाद एसपी संतोष सिंह क्राइम पर रोक लगाने के साथ-साथ नशे पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन निजात की शुरुआत की है। एक महीने में ही नशे के खिलाफ 600 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बीच अब एसपी ने बिलासपुर में यातायात की पाठशाला भी शुरु कर दी है।

Also Read: HC Breaking: नारायणपुर हिंसा मामले में 5 आदिवासियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत, SP समेत कई पुलिस वाले हुए थे घायल