- 14/09/2022
गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, 200 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया, 6 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार
गुजरात कोस्ट से संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने भारतीय जलक्षेत्र में 6 मील अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स था. जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है. साथ ही 6 पाकीस्तानी नागरिक भी गिफ्तार हुए हैं.
आईसीजी अधिकारी ने बताया कि गुजरात में जखाऊ तट से 33 समुद्री मील दूर ICG की दो फास्ट अटैक बोट ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. जिसमें से 200 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद हुआ है. साथ ही 6 पाकिस्तानी नागरिकों भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी क्रू को नाव के साथ जखाऊ लाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स को पंजाब की कपूरथला जेल में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था. वह जेल से ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था.
इसे भी पढ़े: बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा
इसे भी पढ़े: पालघर जैसी घटना: भीड़ ने की 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या थी वजह…
इसे भी पढ़े: दोहरे हत्याकांड मामले में 28 साल बाद आया कोर्ट का फैसला,17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद