- 18/01/2024
14 की मौत: तालाब में नाव पलटने से 12 छात्र और 2 शिक्षकों की मौत, CM ने जताया दुख
गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तालाब में एक नाव पलटने से 14 की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 छात्र और 2 शिक्षक हैं। नाव में 27 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें कि 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। अभी भी चार से पांच लोग लापता है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक नाव में 23 छात्र और 4 शिक्षक सवार थे। जबकि नाव की क्षमता 14 लोगों की थी ही थी। हादसे के बाद से अब तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जो छात्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी छात्र वडोदरा के एक स्कूल के थे।
इसे भी पढ़ें: सरकारी अधिकारी की बेरहमी से पिटाई, पूर्व CM के करीबी पर आरोप, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर
हादसे की जानकारी लगने के बाद सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, “वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”
इसे भी पढ़ें: फिर पकड़ाया करोड़ों का सोना, बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने लग्जरी कार से किया बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार