• 12/01/2023

हैकर्स की नजर WhatsApp पर, एक तस्वीर से हो जाएगा फोन हैक, बैंक डिटेल सहित सारी जानकारियां हो सकती हैं चोरी, इस गलती से बचें और करें ये बदलाव

हैकर्स की नजर WhatsApp पर, एक तस्वीर से हो जाएगा फोन हैक, बैंक डिटेल सहित सारी जानकारियां हो सकती हैं चोरी, इस गलती से बचें और करें ये बदलाव

Follow us on Google News

व्हाट्सएप (WhatsApp) हर किसी के जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इसके माध्यम से हम दूर रहने वाले अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जुड़े रहते हैं। लेकिन अब इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर साइबर अपराधियों और हैकर्स की नजर है। व्हाट्सएप (WhatsApp)  के इस्तेमाल में हम अगर सावधानी नहीं रखे तो हम हैकिंग के शिकार हो सकते हैं। यह इसलिए कि हैकर्स अब GIF तस्वीरें भेजकर व्हाट्सएप को हैक कर रहे हैं। WhatsApp के जरिए हैकर्स फोन को हैक कर आपकी गोपनीय जानकारियां, आपके बैंक अकाउंट, ऑनलाइन पेमेंट की पिन इत्यादि की जानकारियां आसानी से हासिल कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही सेटिंग बताएंगे जिनसे आप हैकर्स से बच सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक हैकर्स अब फिशिंग लिंक की जगह GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं। इसे GIFShell नाम दिया गया है। पिछले साल तक वॉट्सएप में एक वल्नेरेबिलिटी मौजूद थी। जिसकी वजह से हैकर्स सिर्फ GIF इमेज को भेजकर किसी का भी फोन हैक कर सकते थे।

वॉट्सएप ने भले ही इस वल्नेरेबिलिटी को ठीक कर लिया है लेकिन यूजर्स की गलती से हैकर्स अभी भी फोन का एक्सेस ले सकते हैं। ऐसे में एक गलती की वजह से लोगों का वाट्सएप हैक हो रहा है।

सेटिंग में करें ये बदलाव

हैकर्स से बचने के लिए आपको व्हाट्सएप पर कुछ सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके लिए यूजर्स को पहले WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा। यहां यूजर्स को Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करना होगा। यहां आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा। फिर आप जिन तस्वीरों को डाउनलोड करना चाहेंगे, वही मैनुअली डाउनलोड होंगी। इस तरह से आप हैकर्स से अपने फोन को बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: विधायकों की कटेगी टिकट, सीएम भूुपेश की चेतावनी, बोले- अगर स्थिति नहीं सुधरी तो फिर पार्टी तय करेगी