• 25/07/2022

राज्य में यहां हो सकती है भारी बारिश…

राज्य में यहां हो सकती है भारी बारिश…

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। राज्य में पिछले एक पखवाड़े से झमाझम हो रही बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है। वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढे़ः छात्रा को डांटने पर समुदाय विशेष की भीड़ ने महिला टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा, 4 गिरफ्तार

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसून द्रोणिका दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे जैसलमेर, कोटा, दमोह, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की फंचाई पर विस्तारित है। एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर की उंचाई तक विस्तारित है। इसके अलावा फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कोई विशेष हलचल नहीं है, जिससे प्रदेश में भारी वर्षा हो सके।

यह भी पढे़ः शासकीय कार्यालयों में काम ठप, लाखों कर्मचारी हड़ताल पर

मौसम विभाग ने कल 26 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े में छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी से जोरदार बारिश रिकार्ड की गई थी। इस दौरान बस्तर संभाग के अनेक जिलांे में बाढ़ के हालत निर्मित हो गए थे। बस्तर संभाग के ही सुकमा और कोंटा के अलावा बीजापुर जिले में हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया था। आलम यह था कि कोंटा से आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाले तमाम सड़क मार्ग जलमग्न हो गए थे। यही नहीं जीवनदायिनी इंद्रावती के उफान पर आने से नेशनल हाईवे भी बाधित हो गया था।

यह भी पढे़ः कबाड़ से खुला करोड़ों के घपले का राज, कोरोना राहत के करोड़ों रूपए डकारने वाले गिरफ्तार