• 30/03/2024

मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई? हार्ट अटैक या धीमा जहर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई? हार्ट अटैक या धीमा जहर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

Follow us on Google News

गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बांदा जेल में सजा काट रहे मुख्तार की गुरूवार को तबियत खराब होने के कारण उसे दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां देर रात दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद अस्पताल के एक वरिष्ठ सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मुख्तार अंसारी की मौत का कारण दिल का दौरा (मायोकार्डिअल इन्फार्क्शन) पाया गया।”स

इसके साथ ही उन्होंने गैंगस्टर के परिवार के सदस्यों के उस आरोप का भी खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया जा रहा था। मेडिलक कॉलेज में 5 डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। उस दौरान मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी अंदर मौजूद था।

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के लिए रवाना किया गया। यहां के मोहम्मदाबाद युसूफपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में शनिवार सुबह 10:35 बजे माता-पिता के बाजू में बनी कब्र में दफन किया गया। उसके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इससे पहले मुख्तार अंसारी की मौत पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद शुक्रवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए। जांच के लिए गरिमा सिंह अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट (एमपी-एमएलए कोर्ट बांदा) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में धीमा जहर दिए जाे का परिवार द्वारा आरोप लगाया जा रहा था।