• 05/09/2022

बड़ा हादसा: 50 फीट की ऊंचाई से पलक झपकते ही टूटकर नीचे गिरा झूला, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

बड़ा हादसा: 50 फीट की ऊंचाई से पलक झपकते ही टूटकर नीचे गिरा झूला, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Follow us on Google News

मोहाली। पंजाब में मोहाली जिले में देर रात एक बड़ा हासदा हो गया. जहां मेले में अचानक एक झूला टूट गया और 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि घटना के बाद झूला टूटने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है.

दरअसल, पूरी घटना जिले के फेज 8 स्थित दशहरा मैदान का है. जहां लंदन ब्रिज नाम से मेला लगा है. रविवार की छुट्टी के चलते यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. ड्रॉप टावर झूले के पास काफी भीड़ थी.

बताया जा रहा है कि झूले पर करीब 30 लोग सवार होकर आनंद ले रहे थे. झूला घूमते हुए ऊपर की ओर जा रहा था. टॉप पर पहुंचने से पहले उसमें अचानक खराबी आ गई. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले सीट समेत 50 फीट ऊपर से झूला टूट कर गिर गया. घटना की चपेट में आने से कई लोगों समेत बच्चे भी घायल हो गए हैं.

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोहाली के फेज-6 में स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कराण मेले में भीड़ ज्यादा थी.

इसे भी पढ़ें : Breaking News: इस होटल में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

इसे भी पढ़ें : Love Jihad: फैजल ने अर्थव बनकर हिंदू युवती से की शादी, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो ऐसे खुल गया राज