• 05/09/2022

Breaking News: इस होटल में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Breaking News: इस होटल में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में एक होटल में आग लग गई. होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. दमकल की टीम मौके पर मौजूद है. प्राथमिक अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

घटना राजधानी के हज़रतगंज के सुल्तानगंज इलाके स्थित लिवाना होटल की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.

आग में झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया है. अभी तक होटल के अंदर से 18 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है.कुछ लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक धुएं के बीच कई लोग कमरों में फंसे हैं. दम घुटने से कई लोग बेहोश हो भी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.

बता दें कि मौके फायर ब्रिगेड की 15 गाड़िया पहुंच चुकी हैं. तीसरी मंजिल की आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर करीब 6 एम्बुलेंस और पहुंच गई हैं. रास्ते को बंद कर दिया गया है.

वहीं घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उनके ऑफिस से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने लेवाना होटल में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसे भी पढ़ें : झारखंड के सभी विधायक विशेष विमान से वापस लौटे, रांची में रहेंगे गोपनीय स्थान पर