• 16/09/2022

अगले साल भारत करेगा SCO Summit की मेजबानी, शी जिनपिंग ने किया समर्थन

अगले साल भारत करेगा SCO Summit की मेजबानी, शी जिनपिंग ने किया समर्थन

Follow us on Google News
उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 8 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए. इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ में मुख्य रूप से मौजूद रहे. भारत के लिए इस बार की SCO बैठक बेहद अहम है, क्योंकि भारत अगले साल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोवी ने बताया कि अगले साल के लिए एससीओ की अध्यक्षता भारत को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा- हम अगले एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत का हर तरह से समर्थन करेंगे.
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की भारत अगले साल मेजबानी करेगा. इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए भारत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम अगले साल भारत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का समर्थन करते हैं. चीन का भारत को समर्थन करना बेहद अहम मनाना जा रहा है.

वहीं चीन के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को अगले साल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए बधाई संदेश दिया.

PM मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.

झश मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है.

पीएम मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : 1948 में छत्तीसगढ़ के इस राजा ने किया था अंतिम चीते का शिकार, 75 साल बाद होगी देश में वापसी

इसे भी पढ़ें : BREAKING: ED की कई शहरों में छापेमारी, इन 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

इसे भी पढ़ें : बड़ा हादसा: भारी बारिश से गिरी दीवार, घटना में 9 की मौत, दो घायल

इसे भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर की पुल के नीचे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका