- 12/10/2023
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, दो हवाई अड्डों पर बरसाए बम
इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्द जारी है। आज युद्द का छठवां दिन है। इजरायल ने हमास के सभी ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है। इस युद्ध में दोनों तरफ से अब तक 2200 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीज इजरायल ने गुरुवार को सीरिया पर हमला कर दिया है।
इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो के मुख्य हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। इजरायल ने इन एयरपोर्ट पर बमबारी की है। इजरायल के बमबारी से सीरिया के ये दोनों मुख्य एयरपोर्ट तबाह हो गए हैं।
इस हमले के पीछे बताया जा रहा है कि इजरायल सीरिया में इरान से की जा रही हथियारों की सप्लाई को रोकना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने सीरिया में अपनी सेना को तैनात किया है और सैन्य सामग्रियां यहां भेजी जाती है। यही सैन्य सामग्री हमास जैसे आतंकवादियों तक पहुंचती है।