- 01/01/2024
भूकंप के तेज झटके के बाद जापान में सुनामी, घर खाली करने की अपील
जापान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर पैमाने पर 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही सरकार ने नागरिकों से तटीय इलाके छोड़ने की अपील की है। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए हैं और अपना घर खाली कर बाहर निकल गए हैं। हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। वहीं रेल और हवाई सेवाएं रोक दी गई है।
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके के बाद समुद्र में 1.2 मीटर (4 फीट) तक ऊंची लहरें उठी। इससे और बड़ी लहर आऩे की आशंका जताई जा रही है।अधिकारियों के मुताबिक 5 मीटर (16 फीट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं। सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए इशिकावा, निगाटा, टोयामा और यामागाटा प्रान्तों के लोगों को तटीय इलाके को छोड़ने की अपील की गई है।
इसे भी पढ़ें: 500 साल बाद मनुवाद की वापसी; राममंदिर पर कांग्रेस नेता उदित राज के बिगड़े बोल
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अधिकारियों को भूकंप और सुनामी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खतरनाक स्थित के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है।
आपको बता दें जापान में मार्च 2022 को फुकुशिमा के तट पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंट करो और 13 लाख रुपये पाओ, नहीं तो 5 लाख पक्का, अनोखे जॉब से पुलिस भी सकते में
इसे भी पढ़ें: कौन हैं IIT-BHU गैंगरेप के तीनों आरोपी, PM मोदी, नड्डा और योगी के साथ कांग्रेस ने तस्वीर की जारी