• 01/01/2024

ये गैंगस्टर आतंकवादी घोषित, केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन

ये गैंगस्टर आतंकवादी घोषित, केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन

Follow us on Google News

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ केन्द्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। केन्द्र सरकार ने गैंगस्टर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ आतंकी खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

गृह मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि गोल्डी बराड़ कई हत्याओं में शामिल रहा है और उसे सीमा पार स्थित आतंकवादी एजेंसियां से समर्थन मिलता है। वह सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गोला-बारुद, विस्फोटक और आधुनिक हथियारों की तस्करी में शामिल था। नेताओं को धमकी देना, फिरौती मांगना और सोशल मीडिया में हत्याओं के दावे को पोस्ट करता था। इसके साथ ही वह हत्याओं को अंजाम देने के लिए शूटरों को हथियार सप्लाई करता था।

इसे भी पढ़ें: 500 साल बाद मनुवाद की वापसी; राममंदिर पर कांग्रेस नेता उदित राज के बिगड़े बोल

गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने, सुपारी किलिंग और पंजाब में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व्यवस्था को बाधित करने और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश में शामिल था।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली

आपको बता दें गोल्डी बराड़ को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का राइट हैंड कहा जाता है। कनाडा में रहते हुए उसने साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। उसकी जिम्मेदारी भी उसने ली थी।

इसे भी पढ़ें: 500 साल बाद मनुवाद की वापसी; राममंदिर पर कांग्रेस नेता उदित राज के बिगड़े बोल

इसे भी पढ़ें: कौन हैं IIT-BHU गैंगरेप के तीनों आरोपी, PM मोदी, नड्डा और योगी के साथ कांग्रेस ने तस्वीर की जारी