• 13/04/2024

चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बच्चों को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के रिहर्सल कराने लेकर जा रही स्कूल बस में आग लग गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे।

 

निजी स्कूल की बस में आग

नगर के मेन रोड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी निजी स्कूल की चलती बस से अचानक धुआं निकलने लगा। बस के इंजन से धुंआ देखने के बाद ड्राइवर ने बीच सड़क पर बस को रोक दिया।कंडक्टर की मदद से जल्द से जल्द सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। फायर वाटर एक्साटिंग्विशर की मदद से आग को काबू किया।

फायरबिग्रेड भी तत्काल मौके पर पहुंच गई, और आग को काबू कर लिया गया । जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टली गई। फिर बच्चों को दूसरी बस से ले जाया गया।

 

बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित

शहर के प्राइवेट अशोक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होने वाला है। इसके लिए बच्चों को पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित ऑडोटोरियम में रिहर्सल के लिए ले जाया जा रहा था।

घटना के वक्त बस में ड्राइवर, कंडक्टर के अलावा लगभग 30 बच्चे सवार थे। बस जैसे ही मां भुवनेश्वरी टॉकीज के पास पहुंची बस के इंजन से जोरदार धुंआ निकालने लगा।

शहर के सबसे प्रमुख मार्ग होने के कारण घटना के दौरान सड़क में जाम की स्थिति बन गई। स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण बस से धुआं निकलने लगा था।सभी बच्चे सुरक्षित है।