• 13/04/2024

चिल्लर की बोरी लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचा एक पुजारी, कर्मचारियों की उड़े होश

चिल्लर की बोरी लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचा एक पुजारी, कर्मचारियों की उड़े होश

Follow us on Google News

सियासत के मैदान में कई लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बिलासपुर लोकसभा सीट के मैदान से इस बार ताल ठोकने के लिए एक पुजारी भी तैयार हैं।

पुजारी अखिलेश मिश्रा अपना नामांकन फार्म भरने के लिए 25 हजार के सिक्कों की थैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। पहले तो लोगों को लगा कि शायद कोई शिकायत लेकर आया होगा।पर जब पुजारी जी ने बताया कि वो चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदने आए हैं।

कर्मचारियों ने जब फार्म के पैसे मांगे तो पुजारी ने तीन बोरियों में भरकर लाए गए सिक्के उनके सामने रख दिए। 25 हजार के सिक्के देखकर कर्मचारियों के भी पसीने छुट गए।इतने सिक्कों को गिनने की जहमत उठाने की कोशिश कर्मचारी नहीं करना चाहते थे। कर्मचारियों के पास और भी काम थे। लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास कर्मचारी पहुंचे और पूरी बात बताई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बैंक जाकर पहले इन सिक्कों को जमा करिए फिर 25 हजार का चालान बनवाकर लाइए।चालान लेकर आते ही आपको नामांकन फार्म दे दिया जाएगा।

पति-पत्नी चाहते हैं राजनीति में बदलाव

पुजारी का कहना है कि बिलासपुर का विकास करने के लिए मैं मैदान में उतरना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि क्षेत्र का विकास हो। मेरी प्राथमिकता है कि गरीबों को आवास मिले।मेडिकल फैसलिटी मिले।अच्छा एजुकेशन सिस्टम मिले।व्यवस्था में सुधार हो। मैंने बड़ी मुश्किल से एक एक पैसा जोड़कर जमा किया ताकि चुनाव लड़ सकूं।मंदिर में जो चढ़ावा आता है और पैसे मुझे मिलते हैं उसे जमा करके हमने रखा था।मन में समाज सुधार की इच्छा है।