- 12/10/2022
MiG 29K Crashed: यहां मिग 29K लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट ने ऐसे बचाई अपनी जान
गोवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. नौसेना ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक पूछताछ बोर्ड (BOI) को आदेश दिया है.
नौसेना के अधिकारियों ने मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था. फिलहाल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया. जो अभी सुरक्षित बताया जा रहा है. जिसका इलाज जारी है.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में 29 जुलाई को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे. इसके अलावा राजस्थान के ही जैसलमेर में दिसंबर 2021 में यहां भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. जिसमें पायलट की मौत हो गई थी.