• 08/03/2024

मिस वर्ल्ड का फिनाले कल, भारत की सिनी शेट्टी के सिर सजेगा ताज?

मिस वर्ल्ड का फिनाले कल, भारत की सिनी शेट्टी के सिर सजेगा ताज?

Follow us on Google News

डेस्क: सौंदर्य और टैलेंट की खोज करने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता इस बार भारत में आयोजित हुई है. 28 सालों के बाद 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन इस साल भारत में किया गया है. जिसका ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा.

दुनिया भर के देशों की 120 महिला प्रतियोगी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. नई दिल्ली में पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता कुमारी टोनी एन सिंह, कुमारी वैनेसा पोंस डी लियोन, कुमारी मानुषी छिल्लर और कुमारी स्टेफनी डेल वैले के साथ-साथ वर्तमान मिस वर्ल्ड कुमारी करोलिना बेलोवस्का प्री-लॉन्च कॉन्फ्रेंस में ग्रैंड फिनाले के लिए पहली बार मंच पर एक साथ आईं.

28 साल बाद भारत में आयोजन

बता दें कि भारत में 28 साल बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, भारत में आखिरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन साल 1996 में हुआ था. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता साल 2024 दिल्ली में शुरू हो चुकी है.

कब हुई ओपनिंग सेरेमनी

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के ओपनिंग सेरेमनी 20 फरवरी के दिन दिल्ली में हुई. प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले सभी प्रतियोगी इस दौरान एक साथ नजर आए. मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस सेरेमनी की तमाम फोटोज और वीडियोज शेयर किए गए हैं.

जानें कहां देख सकते हैं Miss World लाइव

Miss World 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 20 फरवरी को लाइव आप missworld.com पर देख सकते हैं.

भारत को रिप्रजेंट करेंगी सिनी शेट्टी

मिस इंडिया 2022’ का खिताब सिनी शेट्टी अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने 31 हसीनाओं को पछाड़ कर इस खिताब को अपने नाम किया था. सिनी ने अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. पूरे भारत की नजर उनकी तरफ है और हर कोई चाहता है कि भारत के लिए 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब वो अपने नाम करें.