• 10/09/2022

‘आत्महत्या रोकथाम नीति’ लाने वाला एमपी बनेगा पहला राज्य, टास्क फोर्स का हुआ गठन

‘आत्महत्या रोकथाम नीति’ लाने वाला एमपी बनेगा पहला राज्य, टास्क फोर्स का हुआ गठन

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश आत्महत्या रोकथाम रणनीति का ड्राफ्ट करने जा रहा है. यह पूरे देश में पहला राज्य होगा जो आत्महत्या रोकथाम के लिए यह कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए 6 उप समितियां 2 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आत्महत्या रोकथाम रणनीति बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. आत्महत्या की मानसिकता को रोकने के लिए विस्तृत रूप से कार्ययोजना बनाने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स में देश-प्रदेश के प्रसिद्ध मनोचिकित्सकों को शामिल किया गया है.

मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज के हर वर्ग में आत्महत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कानूनी विशेषज्ञ के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी टास्क फोर्स में शामिल किया गया है. समाज को जोड़ने के लिए सामाजिक संगठन और धर्म गुरु भी इसमें जुड़ेंगे.

मंत्री सारंग ने कहा कि टास्क फोर्स में आत्महत्या पर लंबे समय से शोध कर रहे विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. हरिश शेट्टी, शोधकर्ता डॉ. ऋषिकेश बेहरे, भोपाल के डॉ. आर.एन साहू, डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, डॉ. रामगुलाब राजदान, एम्स के डॉ. विजेंद्र सिंह भी टास्क फोर्स में शामिल हैं.

मंत्री सारंग ने कहा कि प्राथमिक बैठक में आत्महत्या की समस्या को लेकर डेटा संकलन करने का निर्णय लिया गया है. समस्या के निदान के लिए आवश्यक सुझाव सरकार को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभागों का समन्वय, सभी धर्म के गुरू और विभिन्न स्तर पर काम कर रहे समाजिक संगठन भी इससे जुड़े. इसको लेकर भी बैठक में विचार किया गया.

इसे भी पढ़ें: RSS का मिशन 2025: राजधानी में आज से संघ की 3 दिवसीय समन्वय बैठक शुरू, इन विषयों पर होगी चर्चा

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने BJP और RSS की पाकिस्तान क्रिकेट से की तुलना, कहा- भाजपा अकेले नहीं लड़ती