- 21/07/2022
नेशनल हेराल्ड : ED ने सोनिया गांधी से पूछे इन सवालों के जवाब…
द तथ्य डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सम्मन जाहिर किया गया था। इस दौरान उनके स्वास्थ्यगत कारणों का ध्यान रखते हुए (ED) ने चिकित्सक की भी व्यवस्था कर रखी थी। दूसरी ओर सोनिया गांधी से हुई पूछताछ का विरोध करते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे एजेंसी का दुरूपयोग करार दिया।
इसे भी पढ़ें: पहले राउंड में द्रौपदी को मिले इतने वोट…
नेशनल हेराल्ड मामले में (ED) ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को सम्मन जारी कर कार्यालय में उपस्थित होने कहा था। इस सम्मन के खिलाफ देशभर में कांग्रेसजन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ईडी ने आज सोनिया गांधी के लिए भी पूछताछ के लिए 50 सवाल तैयार किए थे, इसके पूर्व राहुल गांधी से भी इसी तरह घंटों पूछताछ की जा चुकी है। सोनिया गांधी को अब 25 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इस पूछताछ के लिए जरूरी तैयारियां पहले से कर रखी थीं, जैसे सोनिया गांधी के स्वास्थ्यगत कारणों को ध्यान में रखते हुए बकायदा एक चिकित्सक की व्यवस्था की गई थी। पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एडिशनल डायरेक्टर मोनिका शर्मा को प्रमुख बनाया गया।
इसे भी पढ़ें: नुसरत मिर्जा अपने बयान से मुकरे, कहा – ये सब पॉवर पॉलिटिक्स का हिस्सा
दूसरी ओर कांग्रेसजनों ने इस पूछताछ के विरोध में आज देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया। दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया। इन नेताओं ने कहा कि यह अन्याय की राजनीति हो रही है, अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए। मोदी सरकार एजेंसी का दुरूपयोग कर रही है, लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है।
ED ने सोनिया गांधी से पूछे ये सवाल:
आप यंग इंडिया की निर्देशक क्यों बनीं!
यंग इंडिया कम्पनी का क्या काम था!
कांग्रेस और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड एजेएल के बीच किस प्रकार का लेनदेन हुआ!
क्या आपको ये पता था कि यंग इंडिया एजेएल का अधिग्रहण कर रही है!
एजेएल के पास कुल कितनी सम्पत्ति देश भर में थी!
एजेएल की सभी सम्पत्ति का क्या उपयोग किया जाता था!
इसे भी पढ़ें: ट्रक की टक्कर से गर्भवती का फटा पेट, दूर फेंका गया गर्भस्थ शिशु