- 24/09/2022
अब हर शनिवार स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने बनाई रणनीति
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग अब हर शनिवार को छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई की तैयारी में है. ऐसे में हर शनिवार को स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई होगी. इस संबंध में जल्द ही सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी होगा.
दरअलस, छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी. जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने रणनीति बना ली है. जिसके तहत अब स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में कहानी, कविता सुनने व किसी विषयवस्तु पर चर्चा करने के साथ विभिन्न गतिविधियां होंगी.
बता दें कि अभी हर शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों में ‘बैगलेस डे’ करने का फैसला किया है. ‘बैगलेस डे’ में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाते हैं और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां होती है.
इसे भी पढ़ें: जिंदा मानकर डेढ़ साल से लाश के साथ सो रहा था परिवार, हैरान कर देने वाला हुआ खुलासा
इसे भी पढ़ें: गहलोत बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष और पायलट के सिर CM का ताज! छत्तीसगढ़ में सिंहदेव…
इसे भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- BJP ने की है आदिवासियों की बेइज्जती