• 09/10/2022

बच्चा चोरी की अफवाह पर फेरीवाले की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, दिल्ली से कपड़ा बेचने आया था परिवार

बच्चा चोरी की अफवाह पर फेरीवाले की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, दिल्ली से कपड़ा बेचने आया था परिवार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरों पर है. जिसको लेकर प्रदेश में लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है. बीते रोज दुर्ग जिले में हुई घटना के बाद एक बार फिर यहां से बच्चा चोरी की अफवाह में मारपीट की तीसरी घटना सामने आई है. यहां दिल्ली से दुर्ग फेरी करने आए एक परिवार को उसके किराए के मकान से निकालकर रहवासियों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को बचाया और थाने लेकर पहुंची.

दरअसल, यह घटना दुर्ग जिला मुख्यालय में हुई है. यहां दिल्ली से आए एक दंपत्ति पिछले 4 सालोंं से गंजपारा में किराए के मकान में रहते थे. जो घूम-घूमकर कपड़ा और दरी बेचने का काम करते थे. इसी बीच दिवाली नजदीक होने पर पीड़ित ने अपने साले को भी कुछ दिन पहले यहां बुला लिया. इधर 9 अक्टूबर की देर रात किसी ने अफवाह फैला दी कि ये लोग बच्चा चोर हैं, और इसीलिए यहां आए हैं.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित और उसका साला खाना खाकर मोहल्ले में टहल रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चा चोर, बच्चा चोर कहकर उसे पीटने लगे. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए, और देखते ही देखते लोगों ने लात, घूंसो और लाठी से पीटकर लहूलुहान कर दिया.

वहीं मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस मिलने पर मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने पीड़ित को वहां से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिस की कस्टडी में होने के बाद भी पीड़ित को मारने दौड़ रहे थे. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने पीड़ित को वहां से निकालकर थाने ले गई. जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया.

गौरतलब है कि अबतक बच्चा चोरी के अफवाह पर मारपीट करने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. बीते रोज 5 अक्टूबर को ही भिलाई तीन थाना क्षेत्र में राजस्थान से रत्न बेचने आए तीन साधुओं को लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया था. वहीं 6 अक्टूबर को उतई थाना क्षेत्र में भी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. जबकि गंजपारा के दुर्ग में ऐसी घटना हो चुकी है.