• 09/07/2022

श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रधानमंत्री के इस्तीफे से भी गुस्सा नहीं हुआ शांत, प्रदर्शनकारियों ने उनके निजी आवास में लगा दी आग

श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रधानमंत्री के इस्तीफे से भी गुस्सा नहीं हुआ शांत, प्रदर्शनकारियों ने उनके निजी आवास में लगा दी आग

Follow us on Google News

कोलंबो। गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका में हालात अब बेकाबू हो चुके हैं। सरकार के विरोध में चल रहा प्रदर्शन अब हिंसक हो चला है। प्रदर्शनकारियों ने अब प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर हमला बोल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों के आग लगाने से पहले ही श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा दे चुके थे। बावजूद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

इसे भी पढ़ें : RBI ने इस बैंक पर लगाया प्रतिबंध, अगर आपका खाता है इसमें तो जानिए क्या होगा ?

इससे पहले गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों ने लगाए गए पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति निवास छोड़कर भाग गए।

इसे भी पढ़ें : 4 साल के मासूम के साथ शराबी पिता ने की हैवानियत, पहले बनाया अप्राकृतिक संबंध फिर गला दबाकर मार डाला

रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने से पहले ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, “सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सिफारिश को स्वीकार करता हूं। एक सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने के लिए, इसे सुविधाजनक बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दूंगा।”

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति घर छोड़कर भागे, प्रदर्शनकारियों ने घेरा सरकारी आवास