• 26/02/2023

बड़ा चोर गिरोह गिरफ्तार, 4 जिलों में की 30 चोरियां, आधा दर्जन चोर और 2 ज्वेलर्स गिरफ्तार

बड़ा चोर गिरोह गिरफ्तार, 4 जिलों में की 30 चोरियां, आधा दर्जन चोर और 2 ज्वेलर्स गिरफ्तार

Follow us on Google News

जांजगीर-चांपा पुलिस ने चोरी के 30 मामलों का भांडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले 2 ज्वेलर्स सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 185 ग्राम सोना और तकरीबन 6 किलो चांदी के जेवरात और 4 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद की है।

एसपी विजय अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले साल दिसंबर से जिले के भीतर लगातार चोरियों की वारदात हो रही थी। चोर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे के भीतर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम गठित की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पिसौद शराब भट्ठी के पास कुछ लोग शराब के नशे में हैं और चोरी की बात कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास बैग में बर्तन मिले। आरोपी न केवल जांजगीर-चांपा बल्कि सक्ति, रायगढ़ और बिलासपुर में भी सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपियों ने जांजगीर-चांपा जिले में 24, सक्ति में 3 रायगढ़ 1 और बिलासपुर में 2 चोरी की वाहदात को अंजाम देना कबूल किया।  आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरा और नगदी रकम बरामद किया है।

पूछताछ में बताया कि सोने चांदी के जेवरातों को वे प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी और काशीनगर बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा के हरीष सोनी के पास बेच दिया करते थे। पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में दोनों व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से भी पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किया।

ये हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह शामिल हैं।