• 29/10/2023

Video: भूल गए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार, अपने ही सीएम के लिए ये क्या बोल गए?

Video: भूल गए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार, अपने ही सीएम के लिए ये क्या बोल गए?

Follow us on Google News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अडानी को लेकर लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अडानी पर हमला करते हुए 29 अक्टूबर को राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री को अडानी जैसे अरबपति उद्योगपतियों के लिए काम करने वाला बता दिया। राहुल गांधी ने कहा, “यहां के जो चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अडानी जैसे लोगों के लिए ही काम करते हैं।” नीचे दिए वीडियो में 2 मिनट 13 सेकंड पर आप देख सकते हैं कि अडानी के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते राहुल गांधी भूल जाते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वे अपने ही सीएम पर आरोप लगा देते हैं।

दरअसल राहुल गांधी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल गांधी आज अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को राजनांदगांव पहुंचे। यहां एक आम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई बड़े वादे किए। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर धान का समर्थन मूल्य 3000 तक ले जाने के साथ ही कृषक मजदूरों को न्याय योजना की राशि 7 हजार रुपये सलाना से बढ़ाकर 10 हजार रुपये सलाना करने का वादा किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि दो तरह की सरकार होती है, एक सरकार गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं की मदद करती है। वहीं दूसरी तरह की सरकार अरबपतियों के लिए काम करती है। मोदी सरकार ने 14 लाख करोड़ अडानी जैसे अरबपतियों का कर्जा माफ किया। राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन किस राज्य में बीजेपी ने कितने किसानों का कर्जा माफ किया है?

राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सराकार ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए ही तीन कृषि कानून बनाने का आरोप लगाया। आप अडानी को पैसा देने के लिए कानून लाए थे। यहां आपके चीफ मिनिस्टर भी अडानी जैसे लोगों के लिए ही काम करते हैं।

देखिए वीडियो