- 25/12/2024
police recruitment canceled: राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, भ्रष्टाचार का खुलासा और कॉन्स्टेबल की सुसाइड के बाद सरकार का ऐक्शन


छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। आरक्षक की आत्महत्या और हाथ में लिखे गए सुसाइड नोट के बाद राजनांदगांव आईजी दीपक कुमार झा ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। जांच टीम को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के नंबर में गड़बड़ी की गई थी। मामले में 4 कॉन्स्टेबल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। भर्ती में शारीरिक दक्षता की परीक्षा के नंबरों में गड़बड़ी की गई थी। गोला फेंक इवेंट में मीना को 20 में 20 अंक मिले थे। गोला फेंक की प्रभारी बनाई गई डीएसपी तनुप्रिया ने शक के बाद मैनुअल और सॉफ्टवेयर की जांच की। जिसमें मीना को 11 की जगह 20 अंक देना पाया।
मामले में की परत दर परत सामने आने के बाद कई पुलिस कॉन्स्टेबल राडार पर आए। इसी दौरान 21 दिसंबर को लालबाग थाना क्षेत्र में अनिल रत्नाकर नाम के एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रत्नाकर खैरागढ़ पुलिस में पदस्थ था और शारीरिक दक्षता परीक्षा की निगरानी में शामिल था।
रत्नाकर ने अपने हाथ पर ही सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि, आरक्षक भर्ती में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है और अधिकारियों को बचाया जा रहा है। जबकि इसमें सभी शामिल है।