• 31/12/2022

नियमितिकरण की मांग को लेकर नए साल में होगा ‘अनियमित बइठिका’, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को भी किया आमंत्रित

नियमितिकरण की मांग को लेकर नए साल में होगा ‘अनियमित बइठिका’, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को भी किया आमंत्रित

Follow us on Google News

नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश के अनियमित कर्मचारी नए साल में एक बार फिर से एकजुट होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ 15 जनवरी को “अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम का आयोजन धरना स्थल बुढ़ापारा में करने जा रहा है। बइठका में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 50 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे। इसकी जानकारी संघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने दी है।

गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि नियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों [संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका] के नियमितीकरण, नियमितीकरण तक 62/65 वर्ष की जॉब गारंटी, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने एवं आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को बंद करने को लेकर बइठका का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है।

संघ के प्रांतीय सह संयोजक प्रेम प्रकाश गजेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र से हम काफी आशान्वित थे परन्तु वादा एवं घोषणा के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है एवं विगत 3 वर्षों से संविदा वेतन एवं 5 वर्षों से न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई| मुख्यमंत्री से मिलने अनेक बार अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया गया, परन्तु मिलने हमें समय नहीं दिया गया| इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है|

प्रांतीय प्रवक्ता सत्यम शुक्ला ने प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील किया कि दिनांक 15 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 से बजे से राजधानी के धरना स्थल बुढापारा रायपुर में आयोजित “अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या पहुँच कर मुहिम नियमितीकरण में सहयोग करें|