• 31/12/2022

कांग्रेस से सतनामी समाज नाराज! महारैली में नहीं होगा शामिल, समर्थन देने से किया इंकार

कांग्रेस से सतनामी समाज नाराज! महारैली में नहीं होगा शामिल, समर्थन देने से किया इंकार

Follow us on Google News

आरक्षण बिल को लेकर 3 जनवरी को कांग्रेस की महारैली में सतनामी समाज शामिल नहीं होगा। नए आरक्षण बिल में एससी वर्ग के लिए 13 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने की वजह से समाज में सरकार को लेकर खासी नाराजगी है। समाज ने सरकार से एससी वर्ग का आरक्षण 3 फीसदी और बढ़ाकर 16 प्रतिशत करने की मांग की है।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात के बाद सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष आरपी भतपहरी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को होने वाली रैली का हम समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नए विधेयक में एसी के 13 प्रतिशत, एसटी के लिए 32 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 प्रतिशत रखा गया है।

उन्होंने कहा कि नए विधेयक में एससी के लिए 13 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 16 प्रतिशत किया जाए। कुल आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 79 प्रतिशत कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत को पार कर 76 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में 76 प्रतिशत को बढ़ाकर 79 प्रतिशत करने से क्या फर्क पड़ेगा। जो लोगों का अधिकार है समाज के सभी वर्गों का उन्हें दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें प्रदेश सरकार ने 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में 76 फीसदी आरक्षण बिल को सर्वसम्मति से पारित कराया था। हस्ताक्षर करने के लिए सरकार ने बिल को राज्यपाल के पास भेजा था। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से बिल के संबंध में 10 सवाल पूछे थे। जिसके जवाब आने के बाद ही उन्होंने हस्ताक्षर करने कहा था। सरकार ने जवाब राज्यपाल को भेज दिए लेकिन राज्यपाल भेजे गए जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने भेजे गए जवाब की खामियां भी बताई और सरकार से डेटा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

उधऱ हस्ताक्षर में हो रही देरी की वजह से सरकार और राजभवन के बीच जमकर टकराव चल रहा है। अब कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर राजधानी रायपुर में महारैली का ऐलान कर दिया है। 3 जनवरी को होने वाली महारैली के लिए कांग्रेस ने सभी समाज प्रमुखों को पत्र लिखकर समर्थन मांगा था। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज 30 दिसंबर को समाज प्रमुखों से राजीव भवन में चर्चा की। जिसमें सतनामी समाज के लोग भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: शिक्षक बना हैवान, बहाने से छूता था छात्राओं के प्राइवेट पार्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

इसे भी पढ़ें: भूपेश-मोदी मुलाकात, CM ने यात्री ट्रेनों में कटौती सहित उठाए ये मुद्दे, PM ने की इस मिशन की तारीफ

इसे भी पढ़ें: BREAKING: पुरानी पेंशन पर केन्द्र की मनाही के बाद CM भूपेश का बड़ा एक्शन, कर्मचारियों के हित में लिया ये फैसला