- 16/11/2022
इस बैंक ने ATM ने कैश ट्रांजेक्शन के नियम में किए बड़े बदलाव, जानना जरुरी है नहीं तो अटक जाएंगे पैसे


अगर आप SBI बैंक के ग्राहक है ये तो यह आपके लिए ही है। स्टेट बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आपको पैसे निकालने के दौरान एक नंबर दर्ज करना पड़ेगा नहीं तो आपके पैसे एटीएम मशीन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। SBI ने एटीएम से ट्रांजेक्शन को और अधिकर सुरक्षित बनाने के एक नया कदम उठाया है।
इस नए नियम के मुताबिक ATM से कैश निकालने के दौरान आपको एक OTP नंबर डालना होगा। ये OTP बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इस नंबर को डालने के बाद ही ATM से कैश बाहर निकलेगा।
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल ले जा रहे टैंकर में लगी आग से अब तक 11 की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बैंक ने कहा, “SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। एसबीआई के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी”
बैंक ने यह नियम 10,000 और उससे ज्यादा की रकम निकालने पर लागू किया है। नियम के मुताबिक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजा गया 4 अंकों का ओटीपी आएगा। जिसके बाद ही आप एटीएम से 10,000 या उससे ज्यादा की रकम निकाल पाएंगे।
आपको बता दें लगातार हो रहे फ्रॉड को देखते हुए SBI ने ये कदम उठाया है। जिससे उसके ग्राहकों के साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके। SBI सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक है। 9.1 करोड़ ग्राहक इसका इंटरनेट बैंकिंग और 2 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं। देश में इसके 22,224 ब्रांच और 63,906 ATM और CDM है।
इसे भी पढ़ें : पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से हुई 2 की मौत के बाद तनाव की स्थिति, राजदूत से मांगा जवाब, रूस ने हमले से किया इनकार