- 19/07/2024
कावड़ मार्ग की दुकान में लिखना होगा मालिक का नाम और पहचान, योगी सरकार का बड़ा फैसला
हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। वहीं कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था व किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सरकार ने ठेली-फेरी लगाने वालों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। जिसके लिए पुलिस महकमे को निर्देशित किया गया है।कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपना नाम और पहचान बताने को कहा गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों और ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर ‘ नेमप्लेट’ लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा।
सीएमओ के मुताबिक, कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने चेतावनी दी है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
प्रशासन का कहना है कि ये फैसला कावड़ियों में किसी भी प्रकार से कंफ्यूजन से बचने के लिए लिया गया है ताकि किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू न हो जाए और कानून-व्यवस्था बनी रहे।