- 22/08/2022
सिसोदिया का दावा बीजेपी ने भेजा संदेश – ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाओ, CBI ED केस बंद करवा देंगे
नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सीबीआई-ईडी के सारे केस बंद करवा दिया जाएगा।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।”
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
आपको बता दें मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की जांच चल रही है। सीबीआई ने सिसोदिया सहित 13 लोगों के यहां हाल ही में छापामार कार्रवाई किया था। सीबीआई ने सिसोदिया के घर से कुछ फाइलों के अलावा उनका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है। मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाई आईपीसी और पीसी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इसे भी पढ़ें : कर्मचारियों के हड़ताल पर सरकार सख्त, सीएम की दो टूक लहजे में चेतावनी, जानिए क्या कहा
इसे भी पढ़ें : लुटेरी एक्ट्रेस गिरफ्तार, वर्दी पहनकर ‘खास’ लोगों को बनाती थी निशाना
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : सीएम की बेटी ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
इसे भी पढ़ें : नदी में नहाते वक्त सिर में घुसा ये खतरनाक कीड़ा, दिमाग खाकर किया खोखला, लड़के की हुई मौत