- 20/02/2024
राज्यसभा चुनाव: सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित, ऩड्डा सहित ये भी चुने गए
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। उनके अलावा बीजेपी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ भी राज्यसभा के लिए चुने गए।
राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव होना था। तीनों सीटों पर एक-एक उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा। तीनों सीटों पर विरोध में किसी के भी खिलाफ एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा गया। मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिससे तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसे भी पढ़ें: IPL 2024 इस तारीख से होगा शुरु, सिर्फ 15 दिन के शेड्यूल की घोषणा, जानें वजह
आपको बता दें राजस्थान से इस साल 3 अप्रैल को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डॉ मनमोहन सिंह, बीजेपी से भूपेन्द्र सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा था। तीसरी सीट बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने से खाली हुई थी। मीणा को बीजेपी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में उतारा था, जीतने पर उन्होंने राज्यसभा से दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें: Big Breaking: …आवास निर्माण के लिए मिलेगी मुफ्त रेत, वित्त मंत्री की सदन में बड़ी घोषणा
गुजरात से नड्डा सहित 4 निर्वाचित
वहीं गुजरात से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। नड्डा के अलावा राज्यसभा के जिन तीन भाजपा नेताओं को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है, उनमें हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, भाजपा नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर का निधन, कार्डियक अरेस्ट से मौत, मातम में डूबी इंडस्ट्री
ओडिशा से अश्विनी वैष्णव
ओडिशा से राज्यसभा के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण सहित 6 निर्वाचित
महाराष्ट्र में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित 5 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इन छह उम्मीदवारों में बीजेपी ने अशोक चव्हाण सहित तीन नेताओं को मैदान में उतारा था। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने एक-एक उम्मीदवार उतारा था।
इसे भी पढ़ें: Narayan Kavach: नारायण कवच से सारे संकट होंगे खत्म, जानें पूजा विधि
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला
इसे भी पढ़ें: चौंकाने वाला सर्वे: लोकसभा चुनाव में NDA को बड़ा धक्का, विपक्षी गठबंधन के लिए अच्छी खबर, BJP की उड़ जाएगी नींद
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, इस मामले में मिली जांच की अनुमति