• 03/10/2022

ताम्रध्वज साहू ने सरोज पांडे के चेहरे को बताया ‘चार्मिंग फेस’, सांसद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री का मांगा इस्तीफा

ताम्रध्वज साहू ने सरोज पांडे के चेहरे को बताया ‘चार्मिंग फेस’, सांसद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री का मांगा इस्तीफा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों से शुरू हुई सियासत व्यक्तिगत हो गई है. खराब सड़कों की सियासत में उस वक्त उबाल आ गया जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी सांसद सरोज पांडे को लेकर एक विवादित बयान दे दिया.

दरअसल, बीते रोज राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी नेता सरोज पांडे ने कोरबा की गड्ढे वाली सड़कों का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह सड़क पर टीवी एंकर की तरह खड़ी होकर उस रोड की बदहाली के बारे में बता रही थी. उनके इस वीडियो पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ऐसी टिप्पणी कर दी कि सांसद नाराज हो गईं. जिसके बाद सांसद ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

सरोज पांडे ने अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि प्रदेश की सड़कों की दुर्दशा पर सरकार ध्यान दें. उनके इसी वीडियो पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया. पीडब्ल्यूडी भी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने बयान में कहा था कि सरोज पांडे अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं, कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं. उनके इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई. बीजेपी ने इसे महिला के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और उनके मंत्री को घेरना शुरू कर दिया. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी ताम्रध्वज के बयान की निंदा की.

बता दें कि मंत्री ताम्रध्वज साहू के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सांसद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए पहले तो नवरात्रि की बधाई दी और पत्र में कहा कि मातृ शक्ति की आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं. उन्होंने लिखा कि आप के मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है. ऐसे में आपको उनसे तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते रोज दुर्गी भाजपा नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कोरबा से बड़ौदा जाने वाली खराब सड़क का एक वीडियो बनाया था. जिसको लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि इससे पहले राज्य में भाजपा की सरकार थी, सड़कों का घटिया निर्माण उसी ने किया इसलिए 3 साल में बदहाल हो गई.