• 05/05/2024

GST की बड़ी कार्रवाई: फर्जी बिल से 71.38 करोड़ की टैक्स चोरी, जीएसटी की टीम ने किया गिरफ्तार


Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ जीएसटी ने की टीम ने 71 करोड़ से ज्यादा के टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सर्वेश कुमार पाण्डेय है। आरोप है कि उसने 6 अलग-अलग फर्मों से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 71.38 करोड़ की टैक्स चोरी की है। मामले में जीएसटी की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायालय ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है।

जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई पिछले महीने की गई कार्रवाई से मिले इनपुट के आधार पर की है। पिछले महीने जीएसटी की टीम ने 13 फर्जी फर्मों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में टीम ने एक आरोपी हेमंत कसेरा को गिरफ्तार किया था।

सीजीएसटी आयुक्त मोहम्मद अबू सामा ने बताया कि आरोपी हेमंत कसेरा ने फर्जी आईटीसी बड़ी मात्रा में रायपुर की त्रिवेणी मेटालिकइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और त्रिवेणी एंटरप्राइजेस को दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इन दो फर्मों के साथ ही चार अन्य फर्मों को भी आरोपी सर्वेश कुमार पांडेय दोनों फर्मों के अलावा चार अन्य फर्मों का भी संचालन किया करता था। फर्जी आईटीसी के मामले में अब तक गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई है।