• 05/05/2024

चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर अकेले दौड़ता रहा, ये एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची

चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर अकेले दौड़ता रहा, ये एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची

Follow us on Google News

पंजाब में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। यहां चलती ट्रेन की बोगी से इंजन अलग हो गया और पटरी पर अकेला बेधड़क 3 किलोमीटर तक दौड़ता रहा। लेकिन ड्राइवर को इसका पता ही नहीं चला। ड्राइवर को इसकी जानकारी तब हुई जब ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ड्राइवर इंजन को वापस पीछे लाया। जिसके बाद बोगियों को वापस इंजन से जोड़ा गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई दूसरी ट्रेन पटरी पर नहीं आई। वरना यात्रियों से खचाखच भरी यह ट्रेन किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू जा रही थी। सरहिंद जंक्शन पर गाड़ी का इंजन बदला गया। सुबह 9ः20 बजे लुधियाना के खन्ना में इंजन बाकि की  बोगियों से अलग हो गया और तकरीबन 3 किलोमीटर तक अकेले ही पटरी पर दौड़ता रहा। गनीमत यह थी कि उस दौरान ट्रैक पर काम कर की-मैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दे दी।

जिसके बाद ड्राइवर ने रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और इंजन को वापस पीछे लाया। ट्रेन की बोगियों को वापस इंजन से जोड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे ने अपनी जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि बॉक्स और इंजन के बीच का क्लैंप टूट गया था। जिसकी वजह से इंजन बाकि के बोगियों से अलग हो गया था।

बगैर ड्राइवर के 84 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी

आपको बता दें इससे पहले 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी थी। तकरीबन 84 किलोमीटर तक ट्रेन बगैर ड्राइवर के पटरी पर दौड़ती रही। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया था। इस घटना में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।