• 29/10/2022

डॉक्टर ने नवजात को बताया मृत, श्मशान पहुंचते ही अचानक हुआ जिंदा, अब मचा हड़कंप

डॉक्टर ने नवजात को बताया मृत, श्मशान पहुंचते ही अचानक हुआ जिंदा, अब मचा हड़कंप

Follow us on Google News

बिहार के सीतामढ़ी में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक पीएचसी में डॉक्टर ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन जब मृत नवजात को श्मशान लेकर पहुंचे तो वह जिंदा निकला. जिससे अब हड़कंप मच गया है और परिजनों से डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल पूरा मामला सीतामढ़ी के डुमरा स्थित पीचएसी का है. जहां डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन गांव के अमित कुमार की पत्नी सरस्वती देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने महिला को शुक्रवार की सुबह पीएचसी में भर्ती कराया था. इस दौरान शाम के करीब छह बजे नवजात का जन्म हुआ. जिसे देखते ही एएनएम ने नवजात को मृत बता दिया. वहीं बाद में पीएचसी के डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर के मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन नवजात को लेकर श्मशान पहुंचे. जहां उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हो ही रही थी कि बच्चे ने रोना शुरु कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि वहां परिजनों को जवाब मिल गया. जिसके बाद एक अन्य डॉक्टर के पास ले गए. जहां नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजन का आरोप है कि पूरे दिन प्रसव पीड़िता की एएनएम ने ही देखरेख की. एक बार भी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ नीरव कुमार ने मरीज का हाल नहीं जाना. शाम के करीब छह बजे नवजात का जन्म हुआ. उसे देखते ही एएनएम ने नवजात को मृत बता दिया. बाद में पीएचसी के डॉक्टर ने भी नवजात को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.