• 10/01/2023

जोशीमठ में सबसे पहले गिराए जा रहे ये दो बड़े लग्जरी होटल, जानिए इनसे क्या है खतरा

जोशीमठ में सबसे पहले गिराए जा रहे ये दो बड़े लग्जरी होटल, जानिए इनसे क्या है खतरा

Follow us on Google News

उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार वाले घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही खतरा बन चुके लाल निशान वाले इमारतों को ढहाने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसकी शुरुआत जोशीमठ के दो बड़े होटलों मलारी इन और माउंट व्यू से की जा रही है। 5-6 मंजिला इन होटलों को गिराने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्ज इंस्टीट्यूट (CBRI) की निगरानी में इन होटलों को गिराया जाएगा। मौके पर SDRF की टीम को भी तैनात किया गया है।

ये दोनों होटल दरार की वजह से लगातार पीछे खिसकते जा रहे हैं और एक दूसरे टकरा चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों होटल ढलान पर बने घरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। अगर इन्हें सुरक्षित तरीके से गिराया नहीं जाएगा तो ये पीछे बनी बस्ती पर गिर जाएंगे। सबसे पहले इन होटलों के ऊपरी हिस्सों को गिराया जाएगा।

मंगलवार को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और लाउड स्पीकर में मुनाजी कराकर लोगों को हटाया जा रहा है। इसके बाद दोनों होटलों को गिराने की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

नहीं दिया नोटिस

दोनों होटल के मालिकों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया और ना ही मुआवजे का लिखित आश्वासन ही दिया गया। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई बातचीत नहीं की गई। होटल के अंदर बहुत सारे सामान मौजूद हैं जिन्हें निकालने की जरुरत थी। होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा, “अगर लोगों के भले के लिए इमारत गिराई जानी है तो मैं सरकार के साथ हूं। फिर चाहे जरा सी ही दरार ही क्यों न आई हो। लेकिन मुझे नोटिस तो दिया जाना था। होटल का मूल्यांकन करते। मैंने ऐसा करने को कहा है। इसके बाद मैं चला जाऊंगा।”

बताया जा रहा है कि यहां 678 मकानों में दरारें आई है। प्रशासन अब तक 81 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर चुका है। मुख्य सचिव ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और दरारग्रस्त भवनों को गिराने का आदेश दिया है।