• 09/01/2023

अवैध सिलेंडर रिफलिंग की दुकान में पुलिस का छापा, 200 सिलेंडर जब्त, 1 कारोबारी गिरफ्तार, 1फरार

अवैध सिलेंडर रिफलिंग की दुकान में पुलिस का छापा, 200 सिलेंडर जब्त, 1 कारोबारी गिरफ्तार, 1फरार

Follow us on Google News

राजधानी के आजाद नगर थाना क्षेत्र में संचालित कल्याणी गैस हाउस के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कारोबारी को पुलिस ने अवैध रुप से गैस सिलेंडरों में रिफलिंग और बिक्री करने के आरोप में पकड़ा है। कारोबारी के पास से 200 सिलेंडर जब्त किया गया है।

गिरफ्तार किए गए कारोबारी का नाम सीताराम अग्रवाल है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने बटे मुकेश अग्रवाल के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। आरोपी का यह कारोबार पुरानी बस्ती के लीली चौक में संचालित थी। बताया जा रहा है कि सीताराम अग्रवाल के इस अवैध कारोबार की पुलिस को सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने दुकान में छापा मारा। पुलिस की टीम को देखकर 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अग्रवाल से उसके इस अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मौके से पुलिस को अलग-अलग कंपनियों के 100 छोटे/बड़े भरे गैस सिलेण्डर, 100 छोटे/बड़े खाली गैस सिलेण्डर कुल 200 गैस सिलेण्डर मिले। इसके साथ ही 2 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं गैस रिफलिंग वैक्यूम मोटर को भी पुलिस ने जब्त किया है। छापे की कार्रवाई के बाद से दूसरा आरोपी मुकेश अग्रवाल फरार है। पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।